आज के AI और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के ज़माने में लोग एक अप्पर क्लास में कदम रखते हुए एक आलिशान और लग्जरी SUV के तलाश में दिखाई देते है। इन सभी जेंटलमेन की इसी चाहत को BMW ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक SUV कार BMW iX1 LWB के रूप में मार्किट में लॉन्च किया है। इस कार का लग्जरी लुक, सस्पेंशन और लंबा व्हीलबेस इस कार को एक खास अंदाज में पेश करता है।
मिल रहा है लग्जरी कम्फर्ट और बढ़िया स्पेस
BMW iX1 LWB इस शानदार SUV में आपको 108mm का लंबा व्हीलबेस मिलता है इसके साथ ही आपको के बेहतरीन डिज़ाइन के भी दर्शन होते है। इस बढ़िया व्हीलबेस की वजह से आपको सुपर रियर सीट कम्फर्ट और एक्स्ट्रा लेगरूम मिलता है, जो की आपके लंबे सफर को भी बिलकुल सुहाना बनाता है। इसमें दिया गया काफी बड़ा बूट स्पेस आपके लंबे सफर के सभी चीजों को और बड़े टेंट को भी आसानीसे साथ में लेकर जा सकता है।
इलेक्ट्रिक बैटरी और धांसू रेंज
BMW के iX1 LWB इस इलेक्ट्रिक SUV कार में आपको 66.4 kWh की दमदार बैटरी देखने को मिलती है जो की एक चार्ज में 531 किलोमीटर की गारंटेड रेंज प्रदान करती है। इस गारंटेड रेंज को कंपनीने WLTP सर्टिफाइड भी करवा दिया है। इसके साथही आपको इस कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन और एक साइलेंट ड्राइविंग अनुभव भी प्रदान होता है।

BMW के लग्जरी फीचर्स
BMW कंपनीने अपने इस नए SUV मॉडल में सभी प्रकार की नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हुआ है जो की आपको एक लग्जरी अनुभव प्रदान करती है। इस SUV कार में आपको नई BMW ऑपरेटिंग सिस्टम 9 के साथही वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके साथही आपको कर्व्ड डिस्प्ले, 12 स्पीकर हारमन कार्डेन म्यूजिक सिस्टम और 10.7 इंच का टचस्क्रीन यूनिट दिया गया है। इसके साथही कुछ विशेष फीचर्स में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर कंसोल, स्पोर्टी सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ, और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है।
स्टाइल और दुगनी सेफ़्टी का बढ़िया मेल
BMW iX1 LWB इस धांसू SUV कार में हमें स्टाइल के साथ ही सेफ्टी का भी काफी अच्छा संगम देखने को मिलता है। इसमें हमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रैकिंग सिस्टम, लेवल 2 ADAS सिस्टम, 8 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सुविधा इसके जैसे बहुतही एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है। बात जब बाहरी डिज़ाइन की आती है तो इसमें हमें LED हेडलैम्प, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, बढ़िया स्लिम M स्पोर्ट डिज़ाइन दिया हुआ देखने को मिलता है।
अस्वीकरण: यह आर्टिकल एक रिव्यु या इनफार्मेशन के उद्द्येश्य से लिखा गया है। डिटेल जानकारी और फीचर्स के लिए डीलर या फिर BMW की ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें।