Nissan CNG Car: Nissan Motor India भारत की ॲटोमोबाइल क्षेत्र की जानीमानी कंपनी है. निसान मोटर्स हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए नए वेरिएंट बनाने में आगे रहती है. जी हाँ दोस्तों इसी कंपनी ने एक इको फ्रेंडली Magnite CNG वेरिएंट लाॅन्च किया है. यह नया वेरिएंट 1 जून से अधिकारिक डीलरशिप पर उपलब्ध है. इस न्यू वेरिएंट की खास बात यह है, इसे जापानी ऑटोमेकर ने स्पष्ट किया है कि SUV में गवर्मेंट अप्रूव्ड CNG रेट्रोफिट किट दी जाएगी, जो रेग्युलर माॅडल से ₹74999 अधिक होगी. तो चलिए इस न्यू वेरिएंट के बारे में जानते है.
भारत में सफल हुआ मैग्नाइट माॅडल
निसान मोटर इंडिया ने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार व्दारा निसान डीलर CNG रेट्रोफिटमेंट किट प्रदान करने जा रहे है, जो फिटमेंट केंद्रो पर ग्राहकों के लिए बनाया जाएगा. निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया की निसान मैग्नाइट कंपनी के लिए एक शानदार माॅडल और उत्पाद बन चुकी है. जिससे भारत में उनकी सफलता बढने लगी है. साथ ही उनका यह विश्वास है, कि यह काॅम्पेक्ट एसयूवी उनकी व्यावहारिकता बनाने में सहायता करेगी.

Read Also : Maruti S-Presso:भारत की सबसे स्टाइलिश मिनी SUV, जबरदस्त माइलेज और शानदार लुक!
दमदार इंजन और पावर
निसान के इस Magnite वेरिएंट के इंजन की बात करे तो यह नया माॅडल CNG 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से पावर्ड होगा. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ दिया जाएगा. हालांकि अभीतक कंपनीने इस सीएनजी आउटपुट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसका पेट्रोल वेरिएंट 71 बीएचपी पर 6,250Rpm और 96Nm पर 3400-3600Rpm की पावर प्रदान करता है.
AMT ऑप्शन होगा या नहीं
निसान मैग्नाइट के सीएनजी माॅडल में 5-स्पीड AMT ऑप्शन की बात हुई तो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया की कुछ समय के बाद इसके बारे में स्पष्ट किया जाएगा. इससे ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है, कि Nissan Motors के पास इस माॅडल को लेकर प्लान्स हो सकते है. जो इसे लेकर लोगों की उत्सुकता बढा रहे है.
आज के इस वर्तमान समय में सिर्फ टाटा मोटर्स के टियागो CNG और टिगोर CNG वेरीएंट में AMT ऑप्शन देखने को मिलता है. यह सीएनजी कीट सरकार व्दारा विकसित की गई है. वत्स ने की हुई बातचीत के अनुसार इस निसान मैग्नाइट में 12 किलोग्राम का सिंगल CNG सिलेंडर टैंक मौजूद होगा. साथ ही इसमें दो बडे सुटकेस के साथ कुछ छोटे बैग्स रखने के लिए बूट स्पेस दिया जाएगा.
कम बजट के साथ वारंटी
निसान मैग्नाइट के कीमत की बात करे तो इसके CNG की कीमत ₹6.89 लाख से शुरू हो जाती है. इसके कीमत के साथ इसकी खास बात यह है, कि इसमें 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है.