165km रेंजवाली भरोसेमंद Hero Vida VX2 यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हो रही है लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

ॲटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हिरो मोटोकाॅर्प कंपनी हमेशा से ही अपने ग्राहकों के दिल में राज कर रही है. ऐसे में अभी हिरो मोटोकाॅर्प का इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida काफी ज्यादा चर्चे में आ रहा है. जी हाँ दोस्तों दरअसल बात यह है कि, कंपनी अब 1 जुलाई 2025 को Hero Vida VX2 नाम से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाॅन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस स्कूटर में कई खास और शानदार फीचर्स देने वाली है. तो चलिए इस नई और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल्स के बारे में जानते है.

Vida VX2 है Vida Z का रिबैज वर्जन

हाल ही में ऑटो एक्सपो 2025 में पहली बार Vida Z दिखाई दी है. इसे देखकर ऐसा गेस लगाया जा रहा है कि यह VX2 स्कूटर है या नहीं. लेकिन स्पाइ शाॅट्स ने इसी चर्चा को बंद कर दिया है. दरअसल अभी कुछ तस्वीरें लीक हुई है, उसके अनुसार VX2 एक Vida Z का ही रिबेल वर्जन है. जिसे भारत में बेहत जल्द कम कीमत में लाॅन्च किया जाएगा. इसकी कुछ युनिट्स बिना किसी कवर के शोरूम में देखी गई. जिसे देखकर इसके डिझाइन लुक और फिचर्स के बारे में पता चला.

Hero Vida VX2
Hero Vida VX2

Read Also : मिडल क्लास को सहारा देगी नई Honda Activa 6G, 238km की दमदार रेंज और सेकड़ो स्मार्ट फीचर्स

शानदार डिझाइन लूक और प्रीमियम फिचर्स

Vida VX2 के डिझाइन की बात करे तो इसका लूक काफी हद तक Vida Z से मैच करता है. VX2 का डिझाइन लूक बेहद ही आकर्षक है. इसे मैट यलो फिनिश लेक में देखा गया है. इसके साइड पैनल पर लगी हुई VX2 और Plus बैजिंग इसे ओर भी एक्ट्रटिव्ह लूक प्रदान करते है. साथ ही यह अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध की जाएगी. जिसमें Lite, Plus और Pro वेरिएंट्स मिलते है. अगर इसकी कीमत देखी जाए तो Vida V2 से कम है, Vida V2 की कीमत लगभग ₹74000 हजार से ₹115000 हजार के बीच है. इस VX2 की कीमत ₹65000 रखी गई है.

अब बात करते है इसके फिचर्स की तो VX2 में फिचर्स की तौर पर LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, सिक्वेंशियल इंडिकेटर्स, 12 के इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फिचर्स होनेवाले है, जो इसे एक आकर्षक और प्रीमियम लूक देते है.

दमदार बैटरी रेंज

Vida VX2 के बैटरी रेंज की बात करे तो इसके पावर के बारे में अभीतक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई. लेकिन ऐसी संभावना है कि इसमें 2.2 kWh से 3.9 kWh तक की रिमूवेबल बैटरियों का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे यह 165 किमी की IDC रेंज देनें मे सक्षम होगी. इसके बाॅडी पैनल्स भी सिंपल देखने को मिलते है. साथ ही इसमें सिंगल सीट दी गई है, जो स्प्लिट सीट से अलग है.

अस्वीकरण: यह आर्टिकल केवल आपको सही जानकारी देने के लिए लिखा गया है. अगर आपको Vida VX2 पसंद है, और इसे आप खरीदना चाहते है. तो अपने नजदीकी शोरूम या फिर किसी डिलरशिप से संपर्क करे. इसके वास्तविक फीचर्स और कीमत में समय के साथ बदलाव देखने को मिल सकता है.

Leave a Comment