Aston Martin Vantage: लाइट से भी तेज रफ़्तार और स्टाइलिश डिज़ाइन का अनोखा नमूना

आज की युवा पीढ़ी अपने लाइफ में कुछ खास करना पसंद करती है. वो हर एक लम्हे को खुबसुरती के साथ खास बनाने चाहते है. उनके लिए हम एक ऐसी कार लेकर आज है, जो दीखने में तो शानदार है, लेकिन वो एक आपको एहसास देती है की यह बेहत खास है. हम बात कर रहे है Aston Martin Vantage की. यह कार उन लोगों के लिए बनी है, जो अपनी लाइफ में सबसे अलग कुछ करना चाहते है. तो चलिए इस कार के फीचर्स के बारे में जानते है.

प्रीमीअम क्लास को दर्शाती है प्राइस

अगर बात करे इस Aston Martin Vantage कार के कीमत की तो उसके प्रीमियम क्लास और विशेषता को देखते एकदम परफेक्ट है. भारत में इस कार की कीमत 3 करोड से 3.50 करोड के बीच है, जो इसके अलग वेरीएंट के अनुसार होती है. यह कीमत आपको फील करवाती है, की कीमत कार की नहीं, अपने एहसास की है. क्योंकि इस कार को चलाते समय आप को एहसास होता है, इसे चलाया जाता नहीं जीया जाता है.

Aston Martin Vantage
Aston Martin Vantage

Aston Martin Vantage के फीचर्स है सबसे अलग

Aston Martin Vantage कार अपने एक्सटीरीअर इंटिरीअर डीझाइन से किसी को भी अपनी तरफ खींच लेती है. इस कार का हर एक एंगल आर्टवर्क की तरह डिझाइन किया गया है. इस कार में 4.0 लीटर का ट्वीन टर्बोचार्जड‍ V8 इंजन दिया गया है, जो 503 हाॅर्सपावर को जनरेट करता है. जिससे यह कार 314 किमी/घंटा की टाॅप स्पीड देती है. साथ ही सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड लेती है.

इसके अलावा इस कार का इंटेरियर भी सबसे अलग और खास डिझाइन किया गया है. इसमें लेदर फिनिश, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, प्रीमीअम ऑडियो सिस्टम, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट ड्राइविंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मौजूद है. यानि फीचर्स के मामले में यह कार शानदार है ही, साथ ही टेक्नोलॉजी के मामले में भी सबसे आगे निकल पडी.

स्पोर्ट कार की तरह देती है माइलेज

परफॉरमेंस की तरह Aston Martin Vantage माइलेज भी काफी शानदार है. यह कार 7 से 9 किमी/ लीटर का एवरेज रेंज प्रदान करती है. जो हाइ परफॉरमेंस इंजन के मायने काफी परफेक्ट और दमदार है. अगर आप ऐसी कार की तलाश में है, जो शानदार परफॉरमेंस भी दे और फ्यूल इंफीशियंसी की तरफ भी ध्यान दे. तो आपके लिए Aston Martin Vantage कार एक परफेक्ट रहेगी.

Aston Martin Vantage है बेहद खास

जैसा की हमने आपको‌ ऊपर‌ ही बता दिया था, Aston Martin Vantage यह बेहद खास है. इस कार को चलाया नहीं जाता, जीया जाता है. इसका एहसास इसे चलाने के बाद ही समझने में आता है. यह कार उधर लोगों के लिए बनी है, जो स्टाइल के साथ जिंदगी जीने के साथ, हर लम्हे को कुछ अलग और खास बनाना चाहते है.

अस्वीकरण: इस ब्लॉग पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी विभिन्न नामांकित स्त्रोतों से ली गयी है। लेकिन किंमत और फीचर्स के मामले और कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। जिसके लिए आपके नजदीकी डीलर या फिर Aston Martin Vantage के ऑफिसियल वेबसाइट को जरूर भेट दे।

Leave a Comment