75kmpl के धांसू माईलेज के साथ आ गयी न्यू Bajaj Platina 125cc, प्राईज जान के चौक जाओगे

Bajaj Platina 125cc: बजाज प्लैटिना बाईक का उगम हि दुनिया के सभी मिडल क्लास और आम जनता को सस्ते किमत में लंबा सफर प्रदान करने के लिए हुआ था. लेकिन हाल ही में बजाज प्लैटिना के मॉडल्स में सुधारना करके नया वेरीएंट Bajaj Platina 125cc को लॉन्च किया है. इस शानदार बाईक में आपको सस्ते दाम में बेहतरीन माइलेज, बेहतर सेफ्टी, स्मार्ट फिचर्स और शानदार कंफर्ट मिलनेवाला है.

बजाज टेक्नोलॉजी का स्मार्ट इंजिन

बजाज के प्लैटिना 125 सीसी इस शानदार बाईक में 125cc का DTSi टेक्नोलॉजी युक्त इंजिन दिया गया है. DTSi का मतलब होता है कि डिजिटल ट्विन स्पार्क इग्निशन इंजिन होता है जो कि आपके पेट्रोल का सही इस्तेमाल करके 75kmpl से भी ज्यादा का माईलेज प्रदान करता है. इसके साथ ही इस बाईक में आपको 5 स्पीड गीयरबॉक्स दिया हुआ देखने को मिलता है जो कि आपको हाइवे से लेकर पहाड़ी रास्तों पर भी एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है.

Bajaj Platina 125cc
Bajaj Platina 125cc

Read Also : 150km रेंजवाली नई TVS iQube Hybrid का लुक और फीचर्स जान के खुद को रोक नहीं पाओगे

प्लैटिना का फ्यूल परफॉरमेंस

जैसे कि हमने देखा कि इस स्मार्ट बाईक में दि गई डिटिएसआई टेक्नोलॉजी कि वजह से बजाज कि यह बाईक हमें 75 से 80 kmpl का दमदार माईलेज देतीं हैं. प्लैटिना 125cc इस नये बाईक में हमें 11 लीटर का बड़ा पेट्रोल टैंक दिया गया है. दमदार माईलेज और बडे पेट्रोल टैंक की मदद से आप आरामसे 800 किलोमीटर से भी ज्यादा का लंबा सफर आराम से तय कर सकते है.

डिजिटल और स्मार्ट फिचर्स

Bajaj Platina 125cc इस बाईक में आपको डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया देखने को मिलता है जिसमें आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी देखने को मिलती है. इसके साथ ही हमें इस बाईक में बेहतर डिजाइन के साथ LED हेडलाइट्स दिये गये देखने को मिलते हैं. सेफ्टी कि और अगर गौर किया जाये तो इसमें हमें Anti Skid Breaks दिये गए हैं. जो कि आपके बाईक बारीश के दिनों में और पहाड़ी भागों में बाईक को अचानक ब्रेक लगाने पर स्लीप होने से बचाता है.

एर्गोनोमिक और शानदार डिजाइन

गरीब देशों के खराब सडको पर बेहतर सस्पेंशन प्रदान करने के लिए इस बाईक में फ्रंट में टेलिस्कोपीक फोर्क सस्पेंशन और पीछे नाईट्रोक्स सस्पेंशन्स दिये गये हैं. इसके अलावा लॉन्ग सीटिंग एरेंजमेंट दो क्या तीन लोगों को भी आरामसे बैठने की सुविधा प्रदान करतीं हैं. इस नये मॉडल में खास तौर पर आपको एक बेहतरीन एर्गोनोमिक और क्लासिक डिजाइनवाला लुक देखने को मिलता है.

सुरक्षा के लिए शानदार ब्रेक्स

Bajaj Platina 125cc बाईक में बेहतर सुरक्षा के लिए आगे के व्हिल को डिस्क ब्रेक लिये गयें है. तो पिछले व्हिल को बाईक स्लिप ना होने के लिए ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है. जो कि इस बाईक को 90-100 के स्पीड पर भी बहुत फास्ट और सेफली रुकवाने में सक्षम है.

प्लैटिना 125 सीसी कि किंमत

बजाज प्लैटिना कि एक्स शोरूम किंमत लगभग 70 से 80 हजार के बीच में देखने को मिलती है. फिचर्स और लोकेशन के हिसाब से प्राइज में कुछ तफावत देखने को मिल सकती है. लेकिन कुल फिचर्स, शानदार डिजाइन और जबरदस्त माईलेज इस बाईक के प्राइज के तुलना में कुछ भी नहीं है. अगर आप इस बाईक को खरीदने के लिए उत्सुक हो तो आपके नजदीकी बजाज शोरूम को जरूर भेट दे.

अस्वीकरण: इस आर्टिकल में दि गई Bajaj Platina 125cc की सभी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से ली गयी है. लेकिन फिर भी लोकेशन के हिसाब से प्राइज और फिचर्स में कुछ बदलाव संभव है. इसकी और सटिकता के लिए नजदीकी शोरूम या फिर बजाज के औफिशीयल वेबसाइट को जरूर भेट दे.

Leave a Comment