BYD Seal इलेक्ट्रिक कार आ गयी इंडिया में, जानिए किफायती दाम और धांसू रेंज

आजकल ज्यादातर नौजवान इलेक्ट्रिक गाडियों को लेना पसंद कर रहे है. ऐसे में अगर आप भी एक शानदार परफॉरमेंस के साथ लक्जरी स्टाइल की इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है, तो आज हम आपके लिए ऐसी ही एक बेहतरीन कार लेकर आए है, जिसका नाम है BYD Seal. इस कार को कंपनी ने भारत में 5 मार्च 2024 को लाॅन्च किया था. यह कार दिखने में तो स्टायलिश लगती है, साथ ही इसके फीचर्स भी काफी जबरदस्त है. तो चलिए इसके बारे में जानते है.

BYD Seal का डिझाइन है युनिक

BYD Seal के डिझाइन के बारे में बात करे तो यह हर तरफ से समंदर की झलक को दर्शाता है. जिसे देखते ही हर कोई उसपर फीदा हो जाता है. इसके फ्रंट‌ में‌ लगाए हुए डबल- U फ्लोटिंग, LED हैडलैम्स एरोशेप्ड इंसर्ट्स इसे एक युनिक लूक देते है. साथ ही रियर में फूल लेंथ लाइट बार, ब्लैक डिफ्युजर, 19 इंच का डायमंड कट अलाॉय व्हील्स इसके खुबसुरती में चार चाँद‌ लगा रहे है, जो एक प्रीमीयम भील देते है.

BYD Seal car
BYD Seal car

BYD Seal के शानदार फीचर्स

इस कार के फीचर्स को देखा जाए तो कंपनीने इसमें कोई कमी नहीं छोडी. इसके इंटेरियर में 15.6 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच काऊ डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए है. साथ ही वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरुफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, AC वेंट्स भी मौजूद है,. इसके अलावा इसमें ADAS ,चढ सेफ्टी फीचर्स दिए है, जो सुरक्षित ड्राइविंग का आनंद देते है.

BYD Seal की बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस

यह इलेक्ट्रिक कार 61.44 kwh और 82.56kwh इन दो बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका डायनॅमिक वेरिएंट 510km, प्रिमीअम वेरिएंट 650km और परफॉरमेंस वेरिएंट 580km की रेंज प्रदान करता है.यह इलेक्ट्रिक कार फासले चार्जिंग को बेहतरीन सपोर्ट करती है. जिससे यह कार 10% से 80% चार्ज सिर्फ़ आधे घंटे में हो जाती है.

BYD Seal की किंमत

BYD Seal की किंमत की बात करे तो इसकी किंमत इसके लूक की तरह भारी है. यह कार ₹41.00 लाख से ₹53.15 लाख तक जाती है. जिससे यह कार Hyundai Ioniq 5, kia EV6, Volvo XC40 Recharge, BMU i4 जैसे प्रिमीअम लूक के‌ बेहतरीन कारों को‌ कडी‌ टक्कर देती है.

Leave a Comment