₹15 हजार देकर घर ले जाईये Hero Splendor Electric, 220km की रेंज और धांसू फीचर्स

Hero Splendor Electric: आजकल हर एक कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लाॅन्च करने के पीछे पडी है. तो आपको बतादे की हिरो कंपनी ने भी काफी समय पहले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को अपने ग्राहकों के लिए पेश कीया है. जिसमें अब वर्तमान समय में हिरो कंपनीकी V2 लाइनअप अपने प्रीमीयम लूक से जाती है.

आपको बतादे की हाल ही में हिरो कंपनीने अपने स्प्लेंडर का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाॅन्च किया है. यह इलेक्ट्रिक वेरिएंट 220 किमी की रेंज और 85 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है. आप इस न्यू इलेक्ट्रिक वेरिएंट को ₹15000 देकर भी खरीद सकते है. तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते है.

पावरफुल इलेक्ट्रिक बैटरी पैक

अगर हम Hero Splendor Electric बाइक के इलेक्ट्रिक बैटरी पैक की बात करे तो इसमें 3.44kwh लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है. इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की पावरफुल बैटरी होने से यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 220 किमी लंबी दुरी आसानी से तय करती है. यह बेट्री पैक पोर्टेबल चार्जर के साथ मिलता है. जिससे यह लगभग 6 से 7 घंटे में 100% चार्ज हो जाते है. अगर आप फास्ट चार्जर की मदत से चार्ज करते है, तो यह सिर्फ 2 स 3 घंटे में चार्ज हो जाती है.

इसके अलावा इस बैटरी पैक की खास बात यह है कि इसपर 5 साल की वारंटी और 17000 किमी की कवरेज वारंटी मिलती है. इसके अलावा इसमें ip68 रेटेड ब्रशलैस डीसी मोटर भी मौजूद है, जो 3 किलो वॅट की पिक पावर जनरेट करती है. जिससे यह बाइक 85 किमी प्रति घंटा की टाॅप स्पीड देती है.

Hero Splendor Electric
Hero Splendor Electric 2025

Read Also : Jio का धमाका, मात्र ₹6 हजार में 106km रेंजवाली Jio Green EV Cycle हो गयी लॉन्च

Hero Splendor Electric के शानदार फिचर्स

हीरो के इस बाइक में काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसमें नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे बेहतरीन फिचर्स दिए है, जिससे यह बाइक शानदार बनती है. इसके अलावा इसमें कैरी हुक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे शानदार फिचर्स भी जोडे गए है.

Hero Splendor Electric की लाॅन्चिग और कीमत

अगर आपको हिरो की यह इलेक्ट्रिक बाइक पसंद है, और आप इसे खरीदना चाहते है. तो आपको बतादे की कंपनीने इस बाइक को तैयार किया है, लेकिन अभी तक इसे लाॅन्च नहीं किया है. पर यह बाइक जल्द ही ₹ 1 लाख की शुरूआती कीमत पर लाॅन्च की जाएगी. कंपनी इसे खरीदने के लिए EMI का ऑप्शन भी देगी, जिससे आप इसे ₹15000 की डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते है.

अस्वीकरण: इस‌ आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग अलग स्तोत्रों के आधार पर लिखी है. इसके वास्तविक फिचर्स, कीमत में आनेवाले समय में बदलाव हो सकता है. इसलिए इसे खरीदने से पूर्व Hero Splendor Electric की ऑफिशयल वेबसाइट या फिर किसी डीलर से संपर्क जरूर करे.

Leave a Comment