280km की रेंज और 100% टैक्स फ्री ऑफर, MG Comet EV कार बन रही है मिडिल क्लास का सहारा

बढते प्रदुषण को देखते आज की डेट में हर कोई पर्यावरण की रक्षा करने के साथ इंधन की बचत करने हेतु इलेक्ट्रिक वेहीकल्स इस्तेमाल करना चाहते है. ऐसी ही एक कार MG Comet EV काफी चर्चे में आ रही है. यह इलेक्ट्रिक कार छोटी होने के बावजूद बेहत सुविधाए देती है. जिससे यह शहर में रहने वाली लोगों के लिए एक बढिया विकल्प है.

डिझाइन देख खरीदना चाहोगे

MG Comet EV दिखने में एकदम एक्ट्रटिव्ह और डैशिंग लेक देती है. इसमें एलइडी हेडलाइट्स दिए गए है, रात के समय बेहतरीन रोशनी मिलती है. इस कार के एक्सटर्नल बाॅडी पर ग्रीन कलर के एक्सेंट्स लगाए है, जो इसे सबसे आकर्षक बनाती है. इसके अलावा डायमंड कट व्हील्स इसकी सुंदरता को ओर भी ज्यादा बढाते है.

इसके अलावा इसके इंटेरियर में भी हाइ क्वालिटी मटेरियल का उपयोग किया गया है, जो इसे एक प्रीमीयम लूक देते है. इतना खुबसूरत डिझाइन देखकर किसी का भी इसे खरीदने का दिल करेगा

MG Comet EV 2025
MG Comet EV Car

Read Also : Maruti S-Presso:भारत की सबसे स्टाइलिश मिनी SUV, जबरदस्त माइलेज और शानदार लुक!

पावरफुल बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सुविधा

MG Comet EV इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kWh की पावरफुल लिथियम आयर्न बैटरी दी है. इस बैटरी को एक बार फूल चार्ज करने पर 280 किमी का सफर पूरा हो पाता है. यानी रोजाना के यातायात के लिए बेहतर पर्याय है. इसमें फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है, जिससे यह बैटरी 3 घंटे में चार्ज हो जाती है. अगर इसे सामान्य चार्जर से चार्जिंग करे तो यह टाइम लगभग डबल रहो जाता है.

MG Comet EV की आधुनिक विशेषताएं

अगर हम इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स पर ध्यान दे तो इसमें पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, और पावर विंडो जैसी सुविधाएं मिलती है. साथ ही इसमें शिफ्ट इंडिकेटर, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, और एडजस्टेबल हेडलैंप्स जैसे शानदार फिचर्स मिलते है. इसके अलावा इसके डैशबोर्ड में डुएल टोन डिजाइन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मेटल थीम का इस्तेमाल किया गया है. जो इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा रहे है.

MG Comet EV के सेफ्टी फिचर्स

सुरक्षा को लेकर MG Comet EV में कोई कमी देखने को नहीं मिलती, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सुरक्षा फिचर्स मिलते है. इसके अलावा इसमें फ्रंट साईड में इंडिपेंडेंट सस्पेंशन और रियर में ट्विन-लोडेड सस्पेंशन दिया गया है. साथ ही डिस्क ब्रेक सिस्टम जैसी सुविधाएं भी दी गई है. जिससे राइडिंग की क्वालिटी बढने के साथ बेहतरीन कंट्रोल भी किया जा सकता है.

MG Comet EV की किफायती कीमत

MG Comet EV की कीमत देखी जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार ₹ 7 लाख से शुरू होती है. लेकिन अभी वर्तमान समय में कुछ राज्यों में इसे खरीदने पर टैक्स नहीं लगेगा, जिससे इसे खरीदने पर ₹56 हजार की बचत हो जाती है. इस शानदार छूट के कारण यह बाइक ओर भी शानदार बनाती है.

अस्वीकरण: यह आर्टिकल आपको सही जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. इसके फिचर्स, कीमत में आनेवाले समय में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसलिए कोई निर्णय लेने से पहले MG डीलरशिप से संपर्क कर सकते है.

Leave a Comment