जिन लोगों का बजट कम है, पर उन्हें कार लेनी है तो New Alto K10 उनके लिए एक परफेक्ट कार है. इस कार के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नही है, ये गरीबो के बजट मे आराम से आती है. इसका दमदार माइलेज और फीचर्स आपको लक्ज़री बजट वाली गाडी जैसे फीचर्स देती हैं. इस कार को मात्र 45 हजार में घर ले जा सकते हैं, इसकी यही तो खास बात है.
आजकल मारुति कंपनी पर सभी लोग भरोसा और उसे पसंद भी करने लगे है. मारुति कंपनी बाकी सब कार उत्पादक की तरह ज्यादा बजट कार भी बना सकती तो है. पर उन्होंने मिडिल क्लास लोगों के बारे मे सोचा जिनका कम बजट है अगर उन्हे कार लेना है तो? इस बात पर ध्यान रखकर उन्होंने कम बजट वाली कार बनाई उसका नाम है New Alto K10. चलिए अब हम इसके बारे मे विस्तार से जानेंगे.
कमाल के फिचर्स और शानदार इंटीरियर
चलिए New Alto K10 Car के फीचेर्स के बारे में जानेंगे, इस कार में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट, ब्लेयर, एंड्राॅयड प्ले और एप्पल कार प्ले ऐसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है. आपके सेफ्टी के लिए ड्राइविंग एयरबैग्स और पैसेंजर एयरबैग्स भी दिए है. शानदार इंटीरियर, दमदार एलो विंग्स, कार की स्पीड दिखाने के लिए डिजिटल स्पीड मीटर, मोबाइल चार्ज के लिए चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
इसके साथ ही एसी वेंट क्लासिक डैशबोर्ड जो आपको गर्मी में थंडी का एहसास देता है, एंटी लाॅकिंग सिस्टम जो आपकी कार को सुरक्षित रखता है, डिजिटल घड़ी, ड्यूल चैनल एंटी लाॅकिंग सिस्टम, एडजस्टेबल सीट आपके कंफर्ट के लिए, और स्मार्ट म्यूजिक सिस्टम जिससे आपकी यात्रा मजेदार और रोमांचक होती है. ऐसे कमाल के फिचर्स और शानदार इंटीरियर इस कार को प्रीमियम कार बनाता है.

Read Also : Maruti S-Presso:भारत की सबसे स्टाइलिश मिनी SUV, जबरदस्त माइलेज और शानदार लुक!
धमाकेदार परफॉर्मेंस पर पूरा भरोसा
यह कार काफी शानदार परफॉर्मेंस देती है, इस कार में 998 सीसी का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 65 Bhp की पावर और 89 Nm का टाॅर्क जनरेट कर सकता है. New Alto K10 Car के माइलेज के बारे में बात करे तो इस का माइलेज लगभग 24 किलोमीटर / लीटर का मिलता है. यह कार कम बजट में सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार है, इसके इसी बेस्ट परफॉर्मेंस के चलते सभी भारतीय इस कार के दीवाने हो रहे हैं.
कम बजट में ज्यादा फायदा
इस मारुति कंपनी के कम बजट वाली इस कार को देखकर सभी इसे ज्यादा पसंद करने लगे हैं. चलिए इसकी किमत की बात करें तो भारत में इसके एक्स शोरूम की किमत लगभग 4 लाख 32 हजार रुपये से शुरूवाती होती है. पर आपके कम बजट के लिए इसकी किमत मात्र 45 हजार की है, जो आपका डाउन पेमेंट होगा. डाउन पेमेंट पर इसे खरिदने के बाद हर महिने में 8 परसेंट के रेट से Rs 10,800 रुपये का EMI 48 महिने तक देना पड़ेगा.
अस्वीकरण: अगर ये कार आपको लेनी है तो आप इसके डीलर से संपर्क करे या उसके वेबसाइट पर जाके सटीक जानकारी ले. क्यू की यह आर्टिकल मार्किट में मिली विश्वसनीय सूत्रों द्वारा ली गयी है और आपको जानकारी देने के लिए लिखी गई है. New Alto K10 Car के फिचर्स और किमत या किसी संख्या में बदलाव एक्चुअल में संभव है.