₹2 लाख में 26 kmpl माइलेजवाली New TATA Sumo हो गई लॉन्च, अब होगी मारुती एर्टिगा की छुट्टी

New TATA Sumo: भारतीय ॲटोमोबाइल मार्केट में काफी लंबे समय से Tata Motors ने अपने भरोसेमंद गाडियों से लोगों का दिल जीत लिया है. आज भी लोगों की पहली पसंद टाटा मोटर्स बनी हुई है. लोगों के इसी भरोसे को‌ कायम रखने के लिए अपनी आइकाॅनिक SUV को नए अवतार में लाॅन्च करने जा रही है. जी हाँ हम बात कर रहे है, TATA की नई Sumo 7-सीटर MPV कार की.

जिसे मिडल क्लास फैमिली को खरीदने के हिसाब से तैयार किया है. टाटा का यह नया वर्जन अपने आधुनिक फिचर्स, दमदार इंजन, जबरदस्त माइलेज के साथ लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेनेवाली है.

TATA Sumo 2025 की न्यू डिझाइन

टाटा सुमो के इस न्यू वर्जन के डिझाइन की बात करे तो TATA Sumo 2025 का डिझाइन पहले माॅडल की तरह बाॅक्सी स्टाइल में ही डिझाइन किया है, लेकिन इसमें कुछ नए फिचर्स जोडे गए है. जिसमें इसके फ्रंट ग्रील पहले से ज्यादा बोल्ड किए गए है. साथ ही इसमें LED हेडलाइट्स और मस्क्युलर बंपर लगाए है.

जिससे इस नए वर्जन को एक प्रिमीअम और एग्रेसिव लूक मिलता है. इसके अलावा इसके साइड में स्ट्रॉन्ग बॉडी लाइन, पावरफुल व्हील आर्च और आकर्षक एलॉय व्हील्स भी मौजूद है. साथ ही इसमें LED टेललाइट्स और स्टाइलिश बंपर भी दिए है.

New TATA Sumo
New TATA Sumo 2025

Read Also : सिर्फ ₹4 हजार में 100km रेंजवाली Tata Electric Cycle हो गई लॉन्च, अभी करे आर्डर

न्यू TATA Sumo 2025 का शानदार इंटेरियर

इस नई सुमो का इंटेरियर देखा जाए तो इसके इंटेरियर के अनुसार यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें पहला 7 सीटर और दुसरा 8 सीटर वेरिएंट मिलता है. जिससे यह बडे परिवारों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. अगर इसके इंटेरियर को देखा जाए तो इसमें हाइ क्वालिटी फैब्रिक सीट्स, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए है.

इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay को‌ बेहतरीन सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें ऑटोमेटिक AC, पावर विंडो, और एडवांस्ड स्पीकर्स इसे और भी शानदार बनाते है.

नई TATA Sumo 2025 का दमदार इंजन

टाटा सुमो के इस नए वर्जन में 2956cc का BS6 डीजल इंजन दिया गया है. इस शानदार इंजन से यह 140 से150 BHP की पावर और 300 से 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस पावरफुल इंजन के साथ इसका माइलेज भी काफी दमदार देखने को मिलता है. इसकी माइलेज रेंज लगभग 20 kmpl हो सकती है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए है.

शानदार सस्पेंशन सिस्टम

टाटा सुमो की इस न्यू वर्जन का सस्पेंशन सिस्टम शानदार देखने को मिलता है. इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रग्ड सस्पेंशन और मजबूत चेसिस मौजूद है, जिससे सडक हो या ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर गाडी चलाना आसान हो जाता है. यानी यह एसयूवी शहरी हो या कोई और रास्ता सभी जगह शानदार परफॉरमेंस दे पाती है.

नई TATA Sumo 2025 की सुरक्षा

TATA Sumo के इस नए एसयूवी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS और EBD, रियर पार्किंग कैमरा व सेंसर्स, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसी सुविधाएं दी है. इसके अलावा इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक फिचर्स भी मौजूद है.

नई TATA Sumo 2025 की कीमत

अगर इस न्यू वर्जन की कीमत देखी जाए तो इसे लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹2 लाख हो सकती है. साथ ही इसके टाॅप वेरिएंट की बात करे तो इसकी कीमत ₹ 10 लाख तक जा सकती है.

अस्वीकरण: यह आर्टिकल केवल ॲटोमोबाइल संबंधित जानकारी देने के लिखा गया है, लेकिन भविष्य में इसके फीचर्स और कीमत में बदलाव हो सकता है. इसलिए इसे खरीदने से पहले TATA Sumo के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है, या फिर किसी डीलर से संपर्क कर सकते है.

Leave a Comment