Skoda Slavia का धांसू लुक और 40 लीटर टैंक कैपेसिटी आपके सफर को बनाएगा लम्बा

Skoda Slavia: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में स्कोडा कंपनी का बहुत बड़ा नाम है, जो कम दाम में खास प्रिमीयम कार के वजह से जानी जाती हैं. यह कार उसी ऑटोमोबाइल बाजार में और एक बार तहलका मचाने के लिया तैयार है नाम है “स्कोडा स्लाविया”. यह कार इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट की दमदार और पावरफुल कार मानी जा रही हैं. यह मिड साइज सेडान सेंगमेट की एक बेहतर परफॉर्मेंस कार हैं.

इसमें दिए गए दमदार परफॉर्मेंस, फिचर्स और सेफ्टी ग्राहकों को अपनी और प्रभावित करते है. इसका शानदार डिज़ाइन माॅडल इसे बाकी कारों से अलग बनाता हैं. स्कोडा स्लाविया को दो इंजन प्रकार में उपलब्ध किया गया है. पहला 1.0 लिटर TSI टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल. 1.0 लीटर इंजन 115hp की पावर देतीं हैं, तो दूसरा 1.5 लीटर इंजन 150hp तक अपनी पावर जनरेट कर सकता है.

दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध हैं. इसका 1.5 लीटर की एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी इंजन से कम हैं जिसके वजह से फ्यूल एफिशिएंसी अच्छी रहती हैं.

Skoda Slavia 2025
Skoda Slavia 2025

स्मार्ट फीचर्स, कंट्रोल और बढ़िया माइलेज

Skoda Slavia के फीचर्स की और अगर गौर किया जाये तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम, वर्चूअल काॅकपिट, एप्पल कारप्ले, वायरलेस एंड्राॅइड ऑटो और वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, समरूफ और बौहोत सारे स्मार्ट फिचर्स दिए गए है. इसके साथ में 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल होल्ड कंट्रोल और भी सुरक्षा की सुविधाएं दी गयी हैं.

चालिए हम अब स्कोडा स्लाविया के दमदार माइलेज के बारे में जानेंगे. इस SUV कार का माइलेज 18 से लेकर 20 किमी/लीटर हैं. और मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20 किमी/लीटर हैं, और इसके साथ में ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19 किमी/लीटर हैं. यह एक बढियाॅं माइलेज माना जा रहा है.

कीमत और तीन मुख्य वैरिएंटस

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे स्कोडा स्लाविया की कीमत तो बताओ? रुक जाओ अभी जानते है, इसकी कीमत ₹11 लाख से शुरू होकर ₹18 लाख तक टॉप मॉडल आती है. इस कार के तीन मुख्य वैरिएटस Active, Ambition और style यह उपलब्ध है. यही वेरिएंट्स इसकी बेस्ट खसियते है, जो इसे सबसे अलग बनाते है.

Leave a Comment