TATA Electric Scooter अब सिर्फ 40 हजार में, देगी 200km की दमदार रेंज

TATA Electric Scooter : अब ज्यादा तर सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ती हूई दिखाई दे रही हैं. ऐसी बढ़ती हूई मांगें देखकर टाटा कंपनी नें सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाॅन्च की हैं. यह स्कूटर की शुरुआती किंमत ₹39,999 हैं. इस स्कूटर की टक्कर में ओला, बजाज चेतक और टीवीएस जैसे स्कूटर्स कुछ भी नहीं हैं. इस स्कूटर में पावरफुल रेंज, तेज चार्जिंग और कई सारे स्मार्ट फिचर्स मौजूद हैं.

टाटा की स्कूटर कुल, बैटरी फूल

इस स्कूटर की सबसे बड़ी खूबी इसके 200 किलोमीटर की रेंज हैं. इसमें लिथियम-आयन बैटरी दी हैं. इसे फुल चार्ज करने के लिए सिर्फ 2 घंटे लगते हैं. इसकी फास्ट चार्जिंग को देखकर इसे हर रोज लॉन्ग रन के लिए यूज़ कर सकते हैं. इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद ज्यादा से ज्यादा दूरी तय कर सकता हैं.

TATA Electric Scooter 2025 2
TATA Electric Scooter 2025

धूल मिट्टी से बचाने वाली स्कूटर

इस स्कूटर में 1500W BLDC की दमदार मोटर हैं, जो 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की फास्ट स्पीड से चलती हैं. इस स्कूटर मे स्कूटर चलने के दोरान बनने वाली हिट से ना केवल बचाती है और ओवर चर्निंग से भी बचाती हैं. इसकी IP67 के कारण ये सफर के दोरान होने वाली धूल, मिट्टी और पानी से हमारा बचाव करता हैं.

फुल कंट्रोल सपोर्ट

टाटा स्कूटर ये जो सस्पेंशन सिस्टम के फ्रंट मे टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशाॅक सस्पेंशन जैसे फिचर्स दिए गए हैं. इसका ब्रेकिंग सिस्टम तो बेहद खास हैं, जिसमें आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया हैं. इसका अपने हाथों में फुल कंट्रोल और इस स्कूटर का रिस्पाॅन्स झटपट से मिल जाता हैं. इस वजह से राइडर को इस स्कूटर के सेफ्टी और कंट्रोल पे बेहतर विश्वास बनता है.

इंडिकेटर बैटरी के शानदार फिचर्स

इस स्कूटर का सबसे बेस्ट फिचर्स में 5 इंच का डिजिटल TFT डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे शानदार फिचर्स आपको देखने को मिलेगें‌. इसमें LED हेडलाइट्स, टर्न सिग्नल लैंप और अंडरसीट स्टोरेज भी मौजूद हैं. रोडसाइड असिस्टेंस और एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम इसे और भी बेहतर बनाते हैं.

अस्वीकरण: इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के अनोखे फिचर्स और एडवांस टेकनोलोजी को देखकर आपको भी ये स्कूटर बोहोत अच्छी लगी होगी और आप इसे लेने की सोच रहे होंगे. इससे पहले मेरी बात को सुनिए की ये आर्टिकल नई स्कूटर की जानकारी के लिए हैं, इस जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. तो अगर आप को इस स्कूटर की और सटीक जानकारी चाहिए, तो इस की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलर से संपर्क करें.

Leave a Comment