Yamaha MT-15 V2.0: अभी-अभी मुझे पता चला है कि यामाहा कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल की कीमत को बढ़ा दिया है और उसमें कुछ बदलाव भी की है और इसके बारे में हम जानने वाले हैं. यामाहा कंपनीने मोटरसाइकिल की कीमत 12-13 हजार रुपए बढ़ाई गई है. इसको दिल्ली एनसीआरटी की सड़क पर टेस्ट किया गया था. उसके बाद ही इसकी जांच पड़ताल करने के बाद इसको लॉन्च किया गया है.
आखिर क्यू यामाहा कंपनी ने अपने मोटरसाइकिल के दाम में बढोत्तरी की है. तो चलिए हम अब इसके बारे में जानते है. पहले भारत में यामाहा कंपनी ने मार्च 2019 में Yamaha MT-15 V2.0 को लॉन्च किया था. जब इंटरनेशनल स्पेसिफिकेशन मॉडल के रूप मे भारत मे लाया गया, वो मॉडल सभी को खूब पसंद आया था. उसकी तेज रफ़्तार, रिफाइंड इंजन सब के मन में “छा” गया.
इस के 3 साल बाद उनको लगा की ये तो सब के मन मे छा गया, अब इसका वर्जन 2.0 निकालकर फिर से भारत में लाॅन्च करेंगे. उसका नया मॉडल बनाके उसके दाम की बढोत्तरी करेंगे. इस बाइक की किमत लगभग 12 से 13 हजार रुपये की. यह बाइक इंटरनेशनल मॉडल जैसी दिखनी भी चाहिए ना, इसलिए उसके माॅडल और फिचर्स कुछ बदलाव किया गया है.
कौनसे बदलाव किए गए
पुराने मॉडल मे से बॉक्स- सेक्शन को एल्यूमिनियम स्विंगार्म से बदल दिया है. इसमें 37mm के गोल्डन अपसाइड- डाउन फ्रंट फाॅक्स भी इसमें मोजूद है. यह सब बदलाव के कारण R15 V4 इसमें से लिए गए है. इसे पहले से भी और ज्यादा स्टेबिल बनाया गया है. इसके इसी बदलाव के कारण यह इतनी पॉपुलर बनी है.

Read Also : 320km की दमदार रेंजवाली Honda Activa CNG सभी स्मार्ट फीचर्स के साथ अब सिर्फ 85 हजार में
डिझाइन और लक्स में भी बदलाव
यामाहा की इस बाइक के कलर मे भी बदलाव किया है. सियान स्टाॅर्म, रेसिंग ब्लू ,फ्लुओ-वर्मिलियन और मै मैटेलिक इन सब कलर में आती है. यह बाइक सियान स्टाॅर्म और दुसरा रेसिंग ब्लू इस कलर में डैशिंग दिखती है. इसकी प्लास्टिक क्वालिटी और मटेरियल्स भी अच्छे क्वालिटी का यूज़ किए है.
इस वजह से सभी इस बाइक पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. इस बाइक के हर एक पार्ट्स को मजबूत और बेस्ट क्वालिटी से तैयार किया है. यह बाइक के इसी मजबूती और डैशिंग कलर इसी के वजह से लोग इसे खरिदना पसंद करते हैं.
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में न्यू बदलाव
अब हम Yamaha MT-15 Version 2.0 में कोन-कोनसी एडवांस टेकनोलोजी है, इस के बारे में जानेंगे. इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करे इसके 2022 MT-15 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर शामिल किया है, इस से हम Y- connect मोबाइल ऍप से इस बाइक को कनेक्ट कर सकते हैं.
आरे क्या कह रहे हो आप यह बाइक मोबाइल ऍप से कनेक्ट होती है, यह तो गजब का फिचर्स है, और क्या क्या है इस में ? इससे काॅल एलर्ट्स, ईमेल और SMS एलर्ट्स और स्मार्टफोन बैटरी स्टेटस इस में दिए गए हैं. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को भी इसमें शामिल किया है. इसलिए आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
गजब है एर्गोनॉमिक्स
Yamaha MT-15 V2.0 की बाइक हर मामले में बेहतर दिखाई देती है. इसे हम स्ट्रीटफाइटर बाइक भी कह सकते है और इसकी एर्गोनॉमिक्स भी गजब दिखाई देती है. इस बाइक की सीटींग पोजीशन आगे की साइड और फुट पेग्स पीछे की साइड मिलते है. जिससे आक्रमक राइड पोजीशन में काफी आराम महसूस होता है. इसके अलावा इसके हैंडल बार भी चौड़े है और वो निचे की साइड दिए गए है. साथ ही इसकी पिलीयन सीट थोडी छोटी है, जो लेडीज के लिए सुरक्षित नहीं है.
इंजन और परफॉरमेंस दोनों ही दमदार
Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 के इंजन की बात करे तो इसमें ट्राइड एंड टेस्टेड 155cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. इस इंजन की खासियत यह है कि यह वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ मौजूद है. इस नए वेरीएंट में पुराने माॅडल के मामले पावर 18.23 bhp से 18.14 bhp मिलती है, यानी पहले से करीब 0.1bhp पावर कम हुई है.
इसके अलावा टॉर्क 0.2 Nm ज्यादा देखने को मिलता है, अब यह वेरीएंट 14.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है. अगर इसके टाॅप स्पीड देखी जाए तो पहले 130 kmph थी, लेकिन अब यह 122 kmph की टाॅप स्पीड देती है.