Yamaha R15 V4: अभी अभी आपके लिए यामाहा कंपनी ने नई स्पोर्टबाइक यामाहा R15 V4 बाइक को लाॅन्च किया है. राइडर्स खास आपके लिए यामाहा कंपनी ने यह स्पोर्ट्स बाइक बनाई हैं. यह बाइक स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार इंजन, बेहतरीन फिचर्स और बेस्ट परफॉर्मेंस वाली एक स्पोर्ट्स बाइक है. चलिए तो फिर इस यामाहा R15 V4 स्पोर्ट बाइक के बारे में और विस्तार से जानते है.
इसके दमदार इंजन को देखकर उतावले हुए युवा
यामाहा R15 V4 में 155cc की पावर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन ₹10,000 RPM पर 18.6 PS की अधिक पावर और 7,500 RPM पर 14.2 न्यूटन मीटर का टाॅर्क जनरेट करता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह मात्र 3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौडती है. इस बाइक की अधिकतम स्पीड लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है. इस बाइक की हाय स्पीड और लुक को देखकर ही इसे स्पोर्ट्स बाइक का दर्जा दिया गया है.

Read Also : 155cc की Yamaha MT-15 V2.0 स्पोर्ट बाइक सिर्फ 1.60 लाख में, अजब गजब है फीचर्स
यामाहा R15 V4 का माइलेज और बडी़ ईंधन की टंकी
यह बाइक ना सिर्फ दौड़ने में तेज है बल्कि इसका इंजन भी दमदार है और इसमें बेहतर माइलेज भी दिया है. इस यामाहा बाइक मे 11 लीटर की मजबूत और बडी़ ईंधन की टंकी दी है, जो सफर के दौरान उपयुक्त है. यह बाइक हाईवे पर 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का शानदार माइलेज का अनुभव देती है. यह बाइक सफर के अनुसार ईंधन को चलाए रखने के लिए यह ईंधन की बचत करके उसका उपयोग करती है.
नंबर 1 सेफेस्टबाइक
हमारा मानना है, की सेफ्टी के मामले में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहिए. यह बाइक ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है बल्कि उसके साथ ही सेफ्टी के लिए भी कुछ फिचर्स होने चाहिए ना. इसमें सेफ्टी के लिए आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे के लिए लिंक्ड टाइप मोनोक्राॅस सस्पेंशन दिया गया है. जो सफर में कैसी भी सड़कों हो उसपर आराम से चले. आप इस बाइक पर भरोसा कर सकते हैं, क्यू की यह बाइक सेफ्टी के मामले में नंबर 1 सेफेस्टबाइक है. यह बाइक सेफ्टी के मामले में इतनी बढ़िया है की इसे कोई पीछे नही छोड सकता.
Yamaha R15 V4 के आधुनिक फीचर्स
यामाहा R15 V4 बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED इंडिकेटर दिए है. इसमे फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया है जो बाइक राइडर को सारी आवश्यक जानकारी देता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा जैसे की काॅल और SMS अलर्ट मिलते हैं, जो राइडिंग के समय में काॅल या SMS करने में मदत करता है. इस वजह से आप निश्चित होकर दूर के सफर में जा सकते है. इसके साथ दो रीडिंग मोड और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फिचर्स भी इसमे मौजूद है.
Yamaha R15 V4 की एक्स शोरूम की किंमत
Yamaha R15 V4 अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है, जिससे आपके बजट के नुसार आपकी जरूरतों को ध्यान रखते हुए उसे पूरा करता है. यह बाइक के बेस वेरिएंट एक्स शोरूम की किमत लगभग 1.85 लाख रुपये से शुरू होती है. जब की टाॅप वेरिएंट किंमत लगभग 2.12 लाख रुपये तक है. विभिन्न विभिन्न रंगो में यह स्पोर्ट्स बाइक स्टाइलिश दिखती है और EMI के साथ यह बाइक आपके लिए काफी किफायती साबित होगी.
अस्वीकरण: यदि आप इस स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R15 V4 को लेने की सोच रहे हो, तो जान ले यह आर्टिकल मार्किट में उपलब्ध विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के ऊपर लिखा गया है. इस आर्टिकल मे दी गयी कीमत, फीचर्स और एक्चुअल मे लोकेशन और फीचर्स के अनुसार कुछ बदलाव हो सकते है. आपके नजदीकी डीलर या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी और सटीक जानकारी ले.