6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आयी Yamaha XSR 125, दमदार परफॉरमेंस और फीचर्स देख बोचक्के रह जाओगे

Yamaha XSR 125: अरे सुनो सभी “बाइक राइडर्स” आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर है. यामाहा कंपनी ने दमदार परफॉर्मेंस और शानदार मॉडल वाली मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च किया है. इसका नाम है Yamaha XSR 125 पहले तो इसने यूरोप में तहलका मचा दिया था, अब तो ये भारत मे धूम मचा रही है.

भारत के युवाओ के मन की बात

उन के मन मे आएगा की कब मे ये डैशिंग बाइक लुगां, कब मे धूम मचाउंगा अरे भाई जरा रुको तो सही पहले इस के बारे मे जान तो लो इसके फीचर्स, परफॉर्मेंस और मॉडल आगे इन सब के बारे में जानेंगे.

Yamaha XSR 125
Yamaha XSR 125 2025

Read Also : Hero Classic 125: शानदार फीचर्स और 55kmpl का धाकड़ माइलेज, गरीबों के लिए बजट बाइक का धमाका

इंजन के दमदार फिचर्स

चलो तो फिर अब इस smart bike के इंजन के बारे में और यह कैसे पावरफुल साबित होगी, इन सब के बारे में जानेंगे? इस मे 124cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कुल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. स्पीड को एडजस्ट करने के लिए 6-स्पीड के गियरबॉक्स दिये गए हैं. तथा यह बाइक का कुल वजन 140 किलोग्राम इतन है.

साथ ही साथ इस में 11 लिटर का बड़ा फ्युल टैंक भी दिया है, क्यु की आपके सफर मे फ्युल की कोई भी कमी ना हो. ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी और सीट हाइड 180 मिमी है, जो आपको आराम देती है. इसमें डुअल-चैनल ABS, LED लाइट्स जो रात में तेज रोशनी देती है, डिजिटल स्पीडोमिटर और 17- इंच के दमदार अलाॅय व्हील्स इस में मोजूद है.

Yamaha XSR 125 का इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल सिस्टम

इस बाइक में दिया हुआ 124 सीसी का दमदार इंजन 14.9Ps की पावर और 14.5 Nm का टॉर्क 8,000 के RPM पर जनरेट करता है. वेरीएबल वाॅल्व एक्शन (VVA) टेक्नोलॉजी इसे हर समय शक्तिशाली बनाने में मदत करता है. इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से इंजन की पावर को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है.

यामाहा का दमदार माइलेज

अब हम इस बाइक Yamaha XSR 125 का दमदार माइलेज देखेंगे, यह बाइक 45 से 48 किमी/लीटर का दमदार माइलेज देती हैं. लंबी यात्रा के साथही यह स्पोर्ट बाइक आपके सफर को खुशहाल और आरामदायक बनाता है. आपकी यात्रा में सडक कैसी भी हो जैसे की गड्ढे वाली हो या दरारे वाली ये बाइक उन रास्तों पर आराम से और पावर के साथ चलती है.

सबसे अलग और स्टाइलिश बाइक

अगर आपको बाइक पर घुमना और सफर करना अच्छा लगता हैं, तो यह बाइक आपके लिए बनी है. इस का बैलेंस, शानदार परफॉर्मेंस, दमदार फीचर्स और इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी इसे सबसे अलग बनाती है और यह दिखने में भी बेहद स्टाइलिश हैं. भारत में इस बाइक की एक्स शोरूम किमत 1.35 लाख रुपये के लगबघ है.

अस्वीकरण: अगर आप यह स्टाइलिश दिखने वाली और शानदार फिचर्स वाली बाइक Yamaha XSR 125 को लेना चाहते हैं, तो जान ले की ये आर्टिकल सिर्फ बाइक की जानकारी के लिए लिखा गया हैं. इस जानकारी में और रियलिटी में कुछ बदलाव हो सकता हैं, तो बाइक लेने से पहले उसके डिलर से संपर्क करे उसके बाद ही बाइक खरिदे.

Leave a Comment